ब्रेकिंग न्यूज

नियुक्ति पत्र मिलते ही चयनित शिक्षकों के खिले चेहरे


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश में 31277 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला । इस मौके पर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह समेत दर्जनों मौजूद रहे।  सुबह से नगर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र ग्रहण किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉलिंग करके छात्र-छात्राओं और उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया ।चयनित शिक्षक अपना नियुक्ति पत्र पाकर खासा उत्साहित रहे ।बताते चलें कि बीते कई दिन से चयनित अध्यापकों की भर्ती का कार्य चल रहा था। काउंसलिंग के बाद झटपट सभी जिलों में नियुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया ।अब शनिवार से विकल्प के रूप में प्राइमरी स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार शिक्षक लोग भरेंगे। सभागार में विभिन्न जिलों के शिक्षक पहुंचे थे चयनित शिक्षकों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद रहे। शिक्षिका शिवानी पटेल ने बताया कि अब स्वास्थ विभाग के फिटनेस प्रमाण पत्र के बाद उन्हें उनका मनचाहा विद्यालय मिलेगा। वही वैशाली श्रीवास्तव ने बताया की अंततः उनका टीचर बनने का ख्वाब पूरा हुआ। उनकी बड़ी बहन भी अध्यापिका हैं।उन्होंने अपने चयन का श्रेय अपने माता पिता को दिया।कहा कि उन्ही के आशीर्वाद से वह सफल हुईं।इस बीच चयनित शिक्षकों ने सेल्फी भी ली।सुबह से थकाऊ कार्यक्रम के बाद नियुक्ति पत्र मिलते ही सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गयी।

कोई टिप्पणी नहीं