सात माह बाद खुला विद्यालय
सुलतानपुर।शासन के आदेश के क्रम में क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय सात माह बाद खुले। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम रही। विद्यालय की साफ सफाई सैनिटाइजिंग की व्यवस्था कर प्रधानाचार्यों ने स्क्रीनिंग एवं सेनीटाइज की व्यवस्था कर रखी है। कुड़वार क्षेत्र के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज महादेवी वर्मा कन्या इंटर कॉलेज बीपी इंटर कॉलेज अवधराजी राम ललन इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज बेला पश्चिम बरियार शाह इंटर कॉलेज सुबह निर्धारित समय पर खुले और शिक्षकों छात्र-छात्राओं का तापमान मापक यंत्र से तापमान नापकर और सेनेटाइज कर शिक्षण कार्य शुरू कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं