ब्रेकिंग न्यूज

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर उद्योग व्यापार मंच और नगर कोतवाल बनायेंगे एक ज्वाइंट सोशल मीडिया ग्रुप


सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के निर्देश पर पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शहर के व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु  कोतवाल भूपेन्द्र सिंह के साथ नगर कोतवाली परिसर में एक मुलाकात किया।इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन व जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में कोर कमेटी ने सर्वप्रथम  कोतवाल भूपेन्द्र सिंह का शाल ओढ़ा कर स्वागत किया। इसके पश्चात जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला व्यापारी समुदाय हर वक्त इस भय से आशंकित रहता है कि कहीं कोई अपराधी आ कर उसको नुकसान न पहुचा दे। हर व्यापारी एक सुरक्षित माहौल चाहता है जो कि ये उसका संवैधानिक हक भी है। नगर कोतवाल भूपेन्द्र सिंह ने व्यापारियों की बातों को गम्भीरता से सुनते हुए इस बात पर सहमति प्रदान किया कि उद्योग व्यापार मंच और नगर के सभी चौकी इंचार्जों सहित नगर पुलिस का एक ज्वाइंट सोशल मीडिया ग्रुप बनेगा जो निरंतर सक्रिय रहेगा । किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या होती है तो इस ग्रुप के माध्यम से सूचना पाकर तत्काल उसका निवारण किया जायेगा। इस ग्रुप की मानिटरिंग पुलिस अधिकारियों के साथ साथ संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता भी करते रहेंगे।इस अवसर पर जिला संयोजक सुरेश कुमार सोनी, जिला युवा अध्यक्ष रवि सोनी, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता दिव्या, नगर संगठनमंत्री अम्बरीष मिश्रा,बबलू जायसवाल, गर्वित गुप्ता, चन्द्र देव मिश्रा, अश्वनी कुमार वर्मा आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं