प्रमाण-पत्र बनाने के बहाने युवती से रेप
लखनऊ। झांसी के मऊरानीपुर थानक्षेत्र में आय और जाति प्रमाण-पत्र बनाने के बहाने दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मऊरानीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के पठा गांव में एक दलित युवती को आय तथा जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के बहाने से बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों नरेंद्र साहू और सक्षम सिरौठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। आगामी कार्रवाई को अमल में लाई जा रही है।पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत में बताया कि गांव में संचालित एक स्कूल में युवती को एक छोटे से बच्चे के द्वारा यह कहकर बुलाया गया कि अपना आय और जाति प्रमाण-पत्र बनवा लो। इस पर युवती स्कूल जा पहुंची। वहां नरेंद्र साहू और सक्षम सिरौठिया ने युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आज दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं