ब्रेकिंग न्यूज

हल्दिया रोग ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी


सुलतानपुर।हल्दिया कठुआ रोग धान में लगने से  खेती करने वाले किसानों के अरमानों पर इस वर्ष भी पानी फिरता दिखाई दे रहा है।कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर कोरोनावायरस जैसा वायरस अब किसान भाइयों के धान की फसलों में हल्दिया (कठुआ) रोग के रूप में देखा जा सकता है। किसान तेज बारिश,कड़ी धूप में रहकर पसीने की कमाई धान की फसल में हल्दिया रोग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।इसका प्रकोप क्षेत्र के भण्ड़रा,सोहगौली, भगवानपुर,कुड़वार, भदहरा, राजापुर,अलीगंज ऊचगांव समेत लगभग सभी जगहों पर देखा जा रहा है।स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले साल भी हल्दिया रोग लगने से धान की फसल में उत्पादन में काफी नुकसान हुआ था जो कि इस बार भी नुकसान होता दिखाई दे रहा है। हल्दिया रोग के बारे में बताते चलें कि यह रोग धान की बालियों पर हल्दी पाउडर के रंग का होता है इसको ध्यान से देखने पर इसके अन्दर बहुत छोटे कीड़े रहते हैं जो कि छोटे गोले के आकार के बने हुए होते हैं और धीरे धीरे पूरे खेत में धान की बालियों पर लग कर चौबीस घंटों के भीतर खत्म कर देता है। किसान जिसके कारण तेज बरसात,कड़ी धूप की परवाह नहीं करते हुए अच्छी लागत खर्च करने के बावजूद अरमानों पर पानी फिरता देख रहा है।हमारे देश के किसान भाई अपनी फसलों को तैयार होते देखकर मन ही मन बहुत खुश रहता है इस बार फसल को बेचने के बाद बैंक का कर्ज चुकाने हैं,बच्चों के लिए कपड़े खरीदने हैं,बेटी की शादी करना है,कई सालों से छप्पर में रह रहा हूं इस बार फसल अच्छी रही तो छत डलवाना है लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगती है। लेकिन उसकी परवाह न करते हुए हर बार पूरी लगन मेहनत से अपने खेतों में जुटा रहता है।स्थानीय पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा बताते हैं कि इस वर्ष कई किसानों की मेहनत व लागत घर लौटते नहीं दिखाई दे रही है।प्लाट के प्लाट हल्दिया कठुआ रोग लगने से किसान बहुत मायूस दिखाई दे रहे हैं।कई किसान दवा का छिड़काव भी कर रहे हैं लेकिन परिणाम अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं