खाता के रुपये चेक करने के नाम पर उड़ा लिया रुपया
सुलतानपुर। किसान सम्मान निधि व पेंशन के रुपयों की जांच करने के बहाने दो महिलाओं को ठगी का शिकार बना लिया । पीड़ित लोगों ने बैंक मैनेजर को दिया शिकायतपत्र ।बैंक मैनेजर ने ग्राहकों से अपील कर कहा कि ,ऐसे किसी अपरिचित लोगों को न बताएं आधारकार्ड व खाता नम्बर ।किसान सम्मान निधि , और पेंशन के रुपयों के जांच के बहाने बल्दीराय तहसील के पीरों सरैया गांव के दो महिलाओं से ठगी कर लिया ।सक्रिय गिरोह , बाइक से लगभग साढ़े दस बजे ,पीरो सरैया निवासिनी गुलाबपती उर्फ दुलारपती पत्नी दयाराम,और सूर्यकली पत्नी रामलौट (कसेहिया)के घर आकर ,खतौनी व पेंशन के रुपयों की जांच के लिए आधारकार्ड नम्बर मांगकर, मशीन पर फिंगर लगवा लिया और बताया कि अभी आपका रुपया नही आया है ।जब परिजनों को जानकारी हुई तो शंका होने पर उक्त महिलाओं का खाता नम्बर चेक करने पर पता चला कि ,गुलाबपती उर्फ दुलारपती के खाते से 8900/रुपये एवम सूर्यकली के खाते से 10000/रुपये उड़ा लिए गए हैं ।जिसकी जांच की शिकायतपत्र दोनों महिलाओं ने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा देहली बाजार को दी ।
कोई टिप्पणी नहीं