ब्रेकिंग न्यूज

त्यौहार देखते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया डीएम और एसपी ने


सुलतानपुर।त्योहारों तथा मिशन शक्ति योजना  के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तिकोनिया पार्क के पास शराब की दुकान व शस्त्र की दुकान को चेकं किया ।तत्पश्चात बस स्टाप चौराहा, कुडवार नाका , सब्जी मंडी ,पंचोपीरन, शांहगंज चौराहा, बाधमण्डी , चौक, डाकखाना चौराहा तथा नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर सरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया  तथा कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क लगाने के लिए जागरुक किया  साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बताया गया कि सुरक्षित व स्वास्थय वर्धक माहौल में त्यौहार मनाए।





कोई टिप्पणी नहीं