ब्रेकिंग न्यूज

सी डी ओ ने विकास भवन में महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारम्भ


सुलतानपुर। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये विशेष जागरूकता अभियान संचालित किये जाने के निर्देश है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने विकास भवन कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ महिला कल्याण विभाग में किया।  मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जनपद के विकास भवन कार्यालय, तहसील एवं समस्त विकास खण्डों के कार्यालयों में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जायेगी। उक्त डेस्क पर महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित समस्त कार्यक्रमों की जानकारियाँ उपलब्ध करायी जायेगी एवं एक रजिस्टर रखा जायेगा, जिसमें महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों का लाभ उठाने की इच्छुक महिलाओं/बालिकाओं का विवरण दर्ज किया जायेगा और उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु फार्म इत्यादि भरवाकर सम्बन्धित विभाग को भेजा जायेगा तथा विवरण कम्प्यूटराइज्ड कराकर अनुश्रवण किया जायेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी आर0बी0 सिंह, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता एवं सीपीएस, वन स्टाफ सेन्टर एवं महिला शक्ति केन्द्र, चाइल्ड लाइन के समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।  


कोई टिप्पणी नहीं