नए फोन नंबर पर बुक होगा इण्डेन गैस सिलेंडर
लखनऊ। इण्डेन गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर बुक कराने के लिए अब 7718955555 डायल करना होगा। उत्तर प्रदेश में इण्डेन के करीब 2.19 करोड़ उपभोक्ता हैं। अन्य प्रक्रिया में पहले की तरह ही रहेंगी। एसएमएस के जरिए उपभोक्ताओं को दी जाएगी जानकारी।आईओसी के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद बताते हैं कि आईवीआरएस नंबर बदले जाने की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। अभी तक इण्डेन के उपभोक्ता गैस बुक कराने के लिए 8726024365 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे थे।इण्डेन के उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। आईओसी के डीजीएम मनीष कुमार ने बताया कि नए नंबर पर उपभोक्ता एसएमएस भेज कर भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इस सुविधा की टेस्टिंग चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं