कारसेवकों के परिजनों की मदद का मुद्दा उठाया लंभुआ विधायक ने
सुलतानपुर।राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कारसेवकों के परिजनों को मिले सरकारी नौकरी और पेंशन विधायक लंभुआ देवमणि द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कहा। लंभुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने अब राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कारसेवकों के परिजनों की मदद का मुद्दा उठाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुलाकात करके इसकी मांग की है। लोक भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक के साथ भाजपा नेता डॉ अनिल त्रिपाठी, सुनील तिवारी (शास्त्री) व भाजपा युवा मोर्चा के अभिनव तिवारी (अधिवक्ता) भी मौजूद रहे। विधायक देवमणि ने श्री राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों के लिए सरकारी नौकरी और पेंशन की मांग की है। ताकि, उनके परिवार का भरण - पोषण आसानी से हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं