यूपी परिवहन निगम में 21700 पदों पर भर्ती की तैयारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में खाली पदों पर भर्ती होने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद निगम प्रशासन ने खाली पदों का ब्यौरा तैयार किया है। निगम में क, ख, ग और घ वर्ग के करीब 21700 पद रिक्त हैं। इन पदों को भर्ती शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से दिशा-निर्देश मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।गौरतलब है कि बसों के संचालन और निगरानी के लिए 73 हजार कर्मचारियों की जरूरत है। वर्तमान में 18000 नियमित और 33 हजार संविदा मिलाकर कुल 51 हजार कर्मचारी तैनात हैं। इस लिहाज से 22 हजार के करीब खाली पदों पर भर्ती होनी है।परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने बताया कि शासन के आदेश पर खाली पदों का ब्यौरा तैयार करके भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है। शासन की ओर से भर्ती के संबंध में दिशा-निर्देश मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चालक-परिचालक के 17000 पद रिक्त । लिपिक संवर्ग के 4610 पद खाली हैं।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के 68 पद रिक्त । प्रधान प्रबंधक के 22 पद रिक्त । 9000 बसें हैँ रोडवेज के पास खुद की, 3000 अनुबंधित ।
कोई टिप्पणी नहीं