ब्रेकिंग न्यूज

जेल पहुँची पुलिस तो हत्यारोपी निकला कोरोना पॉजिटिव रिमांड में पड़ी बाधा


सुल्तानपुर।आबकारी सिपाही सुनील यादव हत्याकांड में आरोपी लवकुश मिश्रा को वारदात से जुड़े साक्ष्य बरामद कराने को लेकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लेने के लिए जेल पहुँची। लेकिन वहां पहुँचने पर पता चला कि लवकुश की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है और एल-1 हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। लवकुश के कोरोना पाजिटिव आने की वजह से पुलिस की मंशा पर पानी फिर गया और लवकुश का पुलिस रिमांड आदेश बे अर्थ रह गया। पुलिस रिमांड में पड़ी इस बाधा के सम्बन्ध में दोस्तपुर थानाध्यक्ष ने तत्काल कोर्ट को सूचना देकर उचित आदेश की मांग की है। वहीं कल सीजेएम कोर्ट में पुलिस रिमांड पर सुनवाई के लिए पेश हुए लवकुश की आज कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से यहां के कर्मियों व उपस्थित अन्य में कोरोना को लेकर हड़कम्प मच गया है। दूसरी तरफ विजय शुक्ला हत्याकांड में आरोपी बिपिन  पुलिस रिमांड पर सुनवाई के लिए  जेल से तलब हुआ ,जिस पर सुनवाई के पश्चात सीजेएम ने आदेश सुरक्षित कर लिया है।पहला मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले आबकारी सिपाही सुनील यादव पर बीते 24 अगस्त को अवकाश पर घर आये होने के दौरान चरी काटने जाते समय पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही आरोपीगण लवकुश मिश्रा, चंचल व जितेंद्र ने मिलकर हमला बोल दिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी लवकुश मिश्रा पुलिस के हाथ नहीं लगा और चुपके से आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था। जिसकी वजह से घटना से जुड़े कई अहम सबूत पुलिस अभी जुटा नहीं पाई थी इसी की मांग को लेकर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सीजेएम कोर्ट में लवकुश मिश्रा को पुलिस रिमांड पर देने की मांग को लेकर अर्जी दी। विवेचक की मांग पर लवकुश मिश्रा जेल से तलब हुआ और गुरुवार को पुलिस रिमांड पर देने अथवा न देने को लेकर बहस चली।उभय पक्षो को सुनने के पश्चात सीजेएम हरीश कुमार ने आज शुक्रवार के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लवकुश मिश्रा को पुलिस रिमांड पर देने की अनुमति प्रदान की थी। जिसके अनुपालन में दोस्तपुर थानाध्यक्ष लवकुश को पुलिस रिमांड पर लेने को लेकर जिला कारागार पहुंचे, जहां पता चला की लवकुश की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विवेचक के किये कराये पर पानी फिर गया और रिमांड में बाधा पड़ गई । जिसकी वजह से मुकदमे से जुड़े सबूत इकट्ठा हो पाने की कार्यवाही आज शेष रह गई। इस बीच प्रशासन के पास ऐसे संसाधन भी उपलब्ध नहीं है कि कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की दशा में भी रिमांड की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने रिमांड में पड़ी इस बाधा की सूचना को लेकर कोर्ट पहुंचे और तत्काल सीजेएम को अर्जी देकर इस बात से अवगत कराया। माना जा रहा है कि अब लवकुश की रिपोर्ट निगेटिव न आ जाने तक उसके पुलिस रिमांड में बाधा बनी रहेगी। वही कल गुरुवार को पीसीआर पर सुनवाई के लिए तलब हुए लवकुश मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आज आने पर कल सुनवाई के दौरान मौजूद रहे न्यायिक कर्मियों व अन्य के बीच कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है ।ऐसे में माना जा रहा है कि कल सुनवाई के दौरान लवकुश मिश्रा के संपर्क में या उसकी छुई चीजों को कई लोगों ने छुआ होगा और उसके संपर्क में आए होंगे,ऐसे मे लवकुश मिश्रा के रिमांड सुनवाई से जुड़े सीजेएम की अदालत को बगैर सेनेटाइज कराये एवं संपर्क में आये अन्य स्थानों को बगैर सेनेटाइज किये आगे की कार्रवाई होना उचित नहीं है। फिलहाल अदालत इस पर क्या निर्णय लेती है यह कुछ समय बाद ही स्पष्ट होगा,ऐसा माना जा रहा है कि फिर दीवानी सील होने की नौबत आ सकती है और लवकुश के संपर्क में आये सभी लोगों को कोरोना की जांच भी करानी पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं