डीएम ने आयुष विधाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
सुलतानपुर।आयुष विभाग, उ0प्र0 शासन, उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण/बचाव हेतु आयुष विधाओं से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार के लिये जनपद को 02 एलईडी वैन भेजी गयी। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में आयुष विधाओं से सम्बन्धित जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 मो0 इरशाद, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रमोद कुमार श्रीवास्तव सहित आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय के ऐजाज व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं