ब्रेकिंग न्यूज

7 सितंबर से चलेंगी पैसेंजर ट्रेन तमिलनाडु मे


चेन्नई । तमिलनाडु के भीतर सात सितंबर से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति होगी. राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इस बात का एलान किया. इसके साथ ही 7 सितंबर से, तमिलनाडु भर में अंतर जिला बस परिवहन की अनुमति होगी.तमिल भाषा में ट्वीट करते हुए के पलानीस्वामी ने कहा, 7.9.2020 से तमिलनाडु के जिलों के बीच सार्वजनिक और निजी सार्वजनिक बसों को अनुमति दी जाएगी. यात्री रेल परिवहन को 7.9.2020 से राज्य के भीतर संचालित करने की अनुमति है.” ट्रेन और बसें चलाने की अनुमित दिए जाने के बाद सभी लोगों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करें.बता दें कि इससे पहले रेलवे ने कहा था कि केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा के बाद वह पैसेंजर ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने की तैयारी में है. भारतीय रेलवे ने कहा था कि वह और अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है और राज्य सरकारों से इस बारे में सलाह ली जा रही है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था भारतीय रेल राज्य सरकारों के साथ परामर्श कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं