ब्रेकिंग न्यूज

किशोरी की मिली लाश


सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत भण्ड़रा परशुरामपुर के मौहरिया (लाला का पुरवा) गांव में अज्ञात कारणों से किशोरी ने गत रात्रि में फांसी लगा लिया।बीट दरोगा जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक किशोरी का नाम लीलावती पुत्री स्व राज कुमार निषाद निवासी भण्ड़रा ग्राम सभा के मौहरिया लाला का पुरवा गांव की रहने वाली थी। परिजनों द्वारा सूचना  देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज । पुलिस ने बताया  कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक किशोरी लीलावती के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। लीलावती के दो भाई एक बहन थी जो कि अपने दादा कल्लू निषाद के यहां रहती थी। अचानक हुई घटना से सभी को झकझोर दिया है 

कोई टिप्पणी नहीं