ब्रेकिंग न्यूज

युवती के साथ रेप करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार


लखनऊ । फर्जी दरोगा बन कर महिला को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने फिरौती मांगने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने फर्जी दरोगा सहित दो अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।प्रकरण नगर कोतवाली  अयोध्या से संबंधित है। स्थानीय निवासी पीड़िता की माँ ने इस प्रकरण की शिकायत 23 सितंबर को अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस से किया था। तहरीर के मुताबिक फर्जी दरोगा बन कर एक व्यक्ति पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए 80 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग की।इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की पुत्री के साथ दुष्कर्म भी किया। ऐसे में शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी। क्षेत्राधिकारी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि वारदात के आरोपी इनायतनगर निवासी फ़र्ज़ी दरोगा अरविंद गौतम और उसके सहयोगी मवई निवासी रामबचन कोरी और रामसेवक को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में नगर कोतवाली पुलिस टीम सहित सर्विलांस  सेल भी शामिल रहा। पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार की ओर से 20 हज़ार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं