ब्रेकिंग न्यूज

सर्विलान्स टीम ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में टेस्टिंग बढ़ायें-डीएम


सुलतानपुर/शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 संक्रमण के बचाव/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा गहन समीक्षा कर कान्टैक्ट ट्रैसिंग एवं सर्विलान्स टीम रूरल (ग्रामीण) एवं नगरीय क्षेत्र में टेस्ट बढ़ाये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एन्टीजेन टेस्ट के साथ-साथ आर0टी0पी0सी0आर0 की भी करायी जाये। उन्हांने बताया कि 2 व्यक्ति जो कल तक ट्रैस नहीं हुए थे उनकों ट्रैस कर लिया गया है। आर0आर0टी0 टीम के माध्यम से सभी कोविड-19 का ट्रैस कर इलाज कराने का निर्देश  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने दिया । इस अवसर पर मुख्यविकासअधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं