ब्रेकिंग न्यूज

गुरु नवीन ऊर्जा से विद्यार्थियों से रूबरू होंगे - डॉ एम पी सिंह


सुल्तानपुर। सिविल लाइंस स्थित राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार  गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिमसें डॉ यशमन्त सिंह ने राधाकृष्णन  आयोग के शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ आलोक पाण्डेय  ने कहा शिक्षक छात्र का आंतरिक निर्माण करता है उसका प्रत्यक्ष योगदान समाज के लोगो को परिलक्षित नहीं होता। डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्राचीन उपनयन संस्कार में जब विद्यार्थी  गुरुकुल में रहता था तो गुरु उसे भौतिक एवं आध्यात्मिक जीवन हेतु  प्रशिक्षण प्रदान करता था, आज बौद्धिक ज्ञान को अधिक महत्व दिया जाने लगा है। डॉ धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में अदा और प्रदा को भारतीय परिवेश में नूतन आयाम देने की आवश्यकता है। हिंदी विभागाध्यक्ष इंद्रमणि कुमार ने कहा कि इस देश का सौभाग्य है कि देश के उच्च सोपान को एक उच्चकोटि के दार्शनिक सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी ने सुशोभित किया, वे आजीवन शिक्षक बन कर रहे, उनकी यह महानता है। उप प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने सर्वपल्ली व्यक्तित्व पर  सविस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हम सब के लिए अनुकरणीय है, उनके द्वारा सुझाई राह पर हम सब को चलने की कोशिश करनी चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने गुरु की महिमा का उल्लेखनीय विवेचन किया कि और कहा कि गुरु की महिमा का कोई रूप रंग आकार नहीं होता।  हमें माँ , पिता प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अपने समस्त गुरुवों का ऋणी रहना चाहिए ।  शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है और इसे अगली पीढ़ी को कर्तव्यनिष्ठ भाव से हस्तांतरित करना चाहिए । कोरोना का कलुष काल मिटेगा और हम प्रत्यक्ष रूप में विद्यार्थियों के सम्मुख नूतन ऊर्जा से होंगे और जो शिक्षा में गतिरोध आया उसे पूर्ण करेंगे। कार्यक्रम का संचालन  महमूद आलम ने किया। इस गोष्ठी में डॉ अभय कुमार सिंह,  डॉ रंजना, पटेल, डॉ विभा सिंह, डॉ अमित तिवारी,  सुनील त्रिपाठी, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉ अखिलेश सिंह, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ नीतू सिंह, डॉ ओम भास्कर सिंह, डॉ, विवेक सिंह, डॉ सोनल सिंह, डॉ प्रदीप सिंह , डॉ, शिशिर श्रीवास्तव, डॉ हीरालाल यादव,    डॉ संतोष अंश,  शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह,।प्रीति प्रकाश, प्रीति सिंह,  शिल्पी सिह,  सरोज यादव, संतोष चौरसिया, सरस् सिंह, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं