काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बने अशोक कुमार कसौधन
सुलतानपुर। काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच की जिला कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक सुमंगलं पैलेस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक/संयोजक सुरेश कुमार सोनी ने किया व संचालन जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने किया। बैठक में कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए दिलीप कुमार गुप्ता को अनुशासनहीनता बरतने व कुछ विशेष कारणों के चलते जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया। इस अवसर पर जिला कोर कमेटी ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक कुमार कसौधन शारदा ट्रेडर्स को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में ध्वनिमत से मनोनीत किया। वहां उपस्थित विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने जिला कोर कमेटी के निर्णय को अपनी सहमति प्रदान करते हुए नव मनोनीत कार्यवाहक जिला अध्यक्ष को बुके देकर अभिनन्दन किया । नवमनोनीत कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने कहा कि राष्ट्रीय प्रभारी वी एन हान्डा के निर्देश पर शीघ्र अतिशीघ्र पूरे जनपद में उद्योग व्यापार मंच का विस्तार करते हुए प्रतिष्ठित व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जायेगा। संगठन में स्वार्थी और कूटनीति करने वालों को कतई शामिल नही किया जायेगा। यदि जाने अनजाने में कोई स्वार्थी तत्व शामिल हो जाता है तो जिला कोर कमेटी तत्काल बिना संकोच के उसे संगठन से बाहर का रास्ता दिखा देगी। संगठन में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ कार्यकुशलता पर विशेष ध्यान देगी।इस अवसर पर जिला संरक्षक व उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्डसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु मालवीय ने कहा कि संगठन जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी समाज के व्यापारियों का स्वागत करती है। सभी पदाधिकारी अहंकार से ऊपर उठकर पूरे समर्पण के साथ व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करायें । उनके स्तर पर जो भी सहयोग चाहिए वे उसके लिए हमेशा तैयार मिलेंगे।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त शरण श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला कार्यालय सचिव आशीष कुमार गुप्ता,जिला प्रतिनिधि शिवमराज, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता दिव्या मेडीकल, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, नगर सचिव शिवाकांत पांडेय,अम्बरीष मिश्रा, मोहम्मद सऊद राजेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं