ब्रेकिंग न्यूज

शासन की रोक के बावजूद भी विद्यालय परिसर में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है

सुलतानपुर।क्षेत्र में शासन की रोक के बावजूद भी विद्यालय परिसर में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है। विद्यालय परिसर में सामुदायिक शौचालय के निर्माण का विरोध करते हुए क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की आवाज उठाई है।शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा सचिव ने विद्यालय परिसर में पंचायत विभाग द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण की रोक लगा रखा है बावजूद इसके कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रवनिया पश्चिम, सहित कई विद्यालयों में सामुदायिक शौचालय  का निर्माण प्रधान और सचिव द्वारा कराये जा रहे हैं। क्षेत्र के विनोद सिंह, अब्दुल लतीफ, अनंत देव शुक्ला, आदि का कहना है कि शासन का आदेश प्रधान और सचिवों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। शासन के आदेश के खिलाफ कार्य कराने वालों पर कठोर कार्यवाही जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं