प्रभारी मंत्री ने आई0सी0सी0सी0 का निरीक्षण कर ली विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी
सुलतानपुर।, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा गोमती हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में ब्लड बैंक का शुभारम्भ/उद्घाटन करने के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित आई0सी0सी0सी0 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री ने कान्टैक्ट सूची, एम्बुलेन्स व होम आईसोलेशन आदि के बारे में जानकारी ली और अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी जनपद प्रभारी मंत्री को दी गयी। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल किट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि होम आईसोलेशन के व्यक्तियों को दवाओं की किट तैयार वितरण के लिये कार्यवाही की जा रही है। मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने एम्बुलेन्स, गूगल शीट पर सूचनाओं का अपलोड किया जाना तथा शनिवार व रविवार को विशेष सफाई आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एम्बुलेन्स के पहुँचने का समय 15-20 मिनट गन्तव्य स्थान तक पहुँचने लगता है तथा गम्भीर व्यक्तियों के लिये 2 एम्बुलेन्स आरक्षित रहती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गूगल शीट पर कोविड-19 की सभी सूचनाएं अपडेट की जा रही हैं। उन्होंने होम आईसोलेशन, आर0आर0टी0 आदि के बारे जानकारी दी। जनपद प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिये विशेष प्रयास किये जायें। इस अवसर पर विधायक कादीपुर राजेश गौतम, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित समस्त नोडल अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं