ब्रेकिंग न्यूज

सड़क हादसे में घायल खलासी की हुई इलाज के दौरान मौत


सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनिया के पास सड़क हाइवे (एनएच 56) पर किनारे खड़ी ट्रक से डीसीएम अनियंत्रित होकर टकरा गई। जोरदार हुई टक्कर में डीसीएम के चालक और खलासी को काफी गंभीर चोटें आई । ट्रक संख्या यूपी 42सी7648रोड़ के किनारे खड़ी हुई थी।जिसमें बच्चों के खिलौने लदे हुए थे। डीसीएम संख्या यूपी 32एल एन 5351जो कि लखनऊ की तरफ से आलू लादकर सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी कि कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनिया के पास अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा टकराई, जिसमें दोनों गाड़ियों में काफी नुकसान हुआ है।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ड्राइवर एवं खलासी को आनन फानन में इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां मिल  जानकारी के अनुसार डीसीएम खलासी राकेश सिंह पुत्र नन्द लाल यादव निवासी ग्राम सारी जहांगीर पट्टी थाना सरपतहा जिला जौनपुर के रहने वाले हैं जिनके पैर में गंभीर चोट लगने एवं अधिक रक्तश्राव होने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई तथा चालक अभय सिंह का इलाज चल रहा है खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। भोर में हुई घटना में सूचना पर पहुंचे कुड़वार थाना निवर्तमान इंचार्ज शस्त्राजीत प्रसाद ने बताया कि मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे हटवा कर आवागमन चालू करा दिया गया है शेष आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं