ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटों में COVID-19 के 69,921 नए मामले सामने आए


नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 69,921 नए मामले सामने आए हैं और 819 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या  36,91,167 हो गई है, जिसमें 7,85,996 सक्रिय मामले, 28,39,883  डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कोरोना से कुल 65,288 मौतें हुई हैं। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 78 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में रिकवरी रेट अब 74 पर्सेंट (21 अगस्त को 74.28% रिकवरी) से अधिक हो चुकी है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी रेट 50 पर्सेंट से पार है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में कोरोना से मृत्यु की दर दुनिया के औसत से कम है और इसमें लगातार गिरावट आ गई है। कोरोना मृत्यु दर अब 1.89 पर्सेंट है कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार टेस्टिंग बढ़ाने की बात कर रही है। सरकार रोजाना दस लाख टेस्टिंग करने पर फोकस है। भारत ने 21 अगस्त और 30 अगस्त को एक दिन में दस लाख से ज्यादा टेस्टिंग की है

कोई टिप्पणी नहीं