ब्रेकिंग न्यूज

प्राथमिक विद्याल डिहवा कोविड-19 जॉच सेन्टर लगाया गया


सुलतानपुर।/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 09 बजे से कोविड-19 की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा किये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद  के नवीपुर वार्ड में प्राथमिक विद्याल डिहवा और राहुल टाकीज के पास आज कोविड-19 जॉच सेन्टर लगाया गया है लगाये गये सेन्टर पर कोविड-19 की टेस्टिंग निःशुल्क की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई है कि नवीपुर वार्ड के सभी 40 वर्ष के ऊपर वाले लाक्षणिक व्यक्तियों, गर्भवती महिलायें एवं अन्य रोगों जैसे सुगर के मरीज, उक्त रक्तचाप, कैंसर आदि रोगों से ग्रसित व्यक्ति अपनी जॉच करवा लें, जिससे समय से इलाज कर जान बचायी जा सके। रोकथाम इलाज से बेहतर है।(Prevention is better than cure)

कोई टिप्पणी नहीं