कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम के लिये बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण/रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देशानुसार मंगलवार रात्रि 07-30बजे से आई0सी0सी0सी0 के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग टेस्टिंग सर्विलांस टीम आरआरटी टीम एवं हो आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों से प्रतिदिन दूरभाष से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया समीक्षा में दिनांक 31 अगस्त 2020 को कोविड-19 धनात्मक पाए गए व्यक्तियों की संख्या 28 में से दो को छोड़कर सभी की ट्रेसिंग कर ली गई है आई एल आई और सारी पाए गए व्यक्तियों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए सघन अभियान चलाकर 40 से ऊपर वाले लाक्षणिक व्यक्तियों की ट्रेसिंग करते हुए उनकी टेस्टिंग कराए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया यह भी निर्देश दिया गया कि नगरी क्षेत्र में वार्ड का चिन्हाकर कर प्रतिदिन कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर अधिक से अधिक व्यक्तियों की टेस्टिंग कराई जाए जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान शिकायत की भी जानकारी ली गयी कि शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन, एल-1 आइसोलेशन में रखे गये व्यक्तियों से प्रतिदिन पूछ-ताछ की जाये कि उनका टेंपरेचर एवं पल्स कितना है। साथ ही पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की ट्रेसिंग 24 घण्टे के अंदर किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आई0डी0एस0पी0 यूनिट कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराते हुए ट्रैसिंग कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, शमशाद हुसैन मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर लालजी गौतम उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी पन्नालाल जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं