प्रदेश में एक दिन में 1,54,202 सैम्पल की जांच
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,54,202 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 79,38,533 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 6337 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 67,002 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 6476 लोग उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 78.29 हो गया है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में 35,415 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 3918 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 232 लोग ईलाज करा रहे है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2705 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2498 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 207 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.91 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.42 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.77 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8.90 प्रतिशत है। 60 वर्ष आयु से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना पाॅजिटिव के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी आयी है इसलिए बुजुर्गों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। उन्हें कोरोना संक्रमण से बचायें जाने की अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की कोई भी वैक्सीन अभी तक नहीं आयी है इसलिए इससे संबधित जो भी बचाव के नियम है उनका पूरा पालन किया जाए। साबुन, पानी से बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से दो गज की दूरी के साथ व मास्क लगाना है जरूरी। प्रसाद ने बताया कि माह अक्टूबर मे संचारी रोग का अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत 1-15 अक्टूबर के मध्य दस्तक अभियान चलाया जायेगा जिसके दौरान आशा बहुएं घर-घर जाकर लोगों को अभियान के संबंध में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगी। बताया कि माह नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी, 2021 में एक अभियान चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत कोरोना काल के दौरान लाॅकडाउन में जन्में नवजात शिशुओं के जो आवश्यक टीकाकरण से वंचित रह गये है उन बच्चों का टीकाकरण इस अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं