रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है। वारदात भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेयी के सरकारी आवास पर हुई है।
बदमाशों ने बाजपेयी के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी।लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में यह वारदात हुई। यह शहर का VVIP इलाका माना जाता है। यहां कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। 100 मीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन भी है। छोटे से लेकर बड़े चौराहे पर पुलिस तैनात रहती है, इसके बाद भी ऐसी घटना होना चौंकाती है। अधिकारी के घर में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही डीजीपी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। वारदात के पीछे जो कारण है उसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।यहां DGP साहब आए हुए हैं। 6 टीम लगाई गई हैं। उसके अलावा क्राइम टीम लगाई गई है। फोरेंसिक यूनिट भी मौजूद है। CCTV की फुटेज देखी जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं