ब्रेकिंग न्यूज

सम्पूर्ण लाकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे एसपी


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जागरुकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने हेतु 10 जुलाई,2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई,2020 की प्रातः 05.00बजे तक किये गये लाकडाउन के तहत जनपद में पैदल गस्त व वाहन पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया व लाकडाउन का पालन कराया । कल रात से,दरियापुर,पंचरास्ता,सब्जी मण्डी,चौक,डाकखानाचौराहा,सुपरमार्केट,राहुलचौराहा बांधमण्डी आदि जगहो पर लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की।कि शासन द्वारा दिनांक 10 जुलाई,2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई,2020 की प्रातः 05.00बजे तक सम्पूर्ण लाकडाउन किया गया है। समस्त नगर वासियों से अपील की।कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले । मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं