अमेठी एसपी ने की कार्रवाई थानाप्रभारी को किया निलंबित
अमेठी। लखनऊ में लोक भवन के सामने मां-बेटी ने आत्हदाह करने की कोशिश शुक्रवार को। दोनों ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। इस घटना में मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।बताया जा रहा है कि अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली सोफिया (56) ने अपनी बेटी गुड़िया (28) के साथ लोक भवन के सामने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली।
सोफिया आग की लपटों से घिरी सड़क पर दौड़ती रही। किसी तरह वहां मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। सोफिया की हालत गंभीर बनी हुई है।आरोप है कि जामो में उनका कुछ लोगों से जमीन व पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा है। इसमें प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। इससे नाराज होकर ही दोनों ने यह कदम उठा लिया। लखनऊ में हुए इस घटना पर जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कल रात को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। पुलिसअधीक्षक अमेठी ख्याति गर्ग ने थाना प्रभारी जामो रतन सिंह समेत हल्का प्रभारी और दो बीट आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने माना है कि प्रथम दृष्टया अगर पीड़ित मां बेटी को न्यायिक थाने से मिल गया होता तो ऐसी घटना ना घटती।मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।
कोई टिप्पणी नहीं