ब्रेकिंग न्यूज

बेटे के खिलाफ माँ देगी हत्या की गवाही

        हत्याभियुक्त पुत्र खोल सकता है बड़ा राज
 रिपोर्ट:-योगेश यादव/संतोष मिश्रा
बाजार से घर जा रहे सौतेले पिता की हत्या से जुड़ा है मामला
सुलतानपुर। बाजार से सामान लेकर घर जा रहे सौतेले पिता की युवक ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी ।बताया जाता है कि मृतक की डेढ़ वर्ष पहले हत्याभियुक्त की मां से शादी हुई थी ।शादी के बाद से ही अदावत में जल रहे युवक नेअपने साथियों की मदद से घात लगाकर सौतेले पिता की हत्या कर दी। वारदात कादीपुर थाना क्षेत्र के पड़ेला गांव में घटित हुई ।
मालूम हो कि थाना कादीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 35 वर्षीय सुमन जो सूरजभान की विधवा पत्नी थी । वह डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी उम्र से करीब पांच वर्ष छोटे विनीत शुक्ला से कोर्ट मैरिज कर ली थी।विनीत लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था। उसने किन परिस्थितियों में एक विधवा से शादी की यह जांच का विषय है।मृतक के माता-पिता भी इस दुनिया मे नही हैं । पूर्व पति से पैदा हुआ 17 वर्षीय छोटू पुत्र सूरजभान इस शादी से नाखुश था । वह साल भर से बदले की आग में जल रहा था। दबी जुबान में लोग सूरजभान की मौत को भी संदिग्ध बता रहे हैं।आज जब विनीत (30)पुत्र राजेन्द्र शुक्ला अपने चाचा सूरज पुत्र विमल शुक्ला के साथ जनरल स्टोर से गांव बक्शुपुर आ रहा था तो छोटू व उसके अन्य साथियों ने उसे रोककर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया ।हमले के डर से चाचा भाग निकला ।वहीं सड़क पर गिरे सौतेले पिता पर सभी हमलावर टूट पड़े। अंत मे असलहे से भी फायर किया गया ।थोड़ी देर बाद राहगीरों की मदद से लहूलुहान विनीत घायल को सीएचसी कादीपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया । एसओ ने बताया कि मृतक की पत्नी थाने आयी हैं । तहरीर मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।एक सवाल के जवाब में एसएचओ ने कहा कि घटना के वक्त मृतक की पत्नी अपने मायके में थी।वहीं सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी अविलम्ब एसपी साहब को दी गयी और अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।कहना मुनासिब होगा कि यदि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाए तो इस मर्डर मिस्ट्री की तह में बड़े खुलासे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं