75 जनपदों में 6,092 कोरोना के मामले एक्टिव
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल से अब तक कि एक दिन में सर्वाधिक 17,221 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,32,505 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 6,092 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 9,995 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1339 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1229 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 110 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 17,54,920 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1522 लोगों में करोना जैसे कोई न कोई लक्षण पाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,30,594 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 97,33,508 घरों के 4,96,85,930 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 86,889 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें से 167 लोग कारोना संक्रमित है और उनका ईलाज विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है तथा 3420 लोग होम क्वारेंटाइन है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में किसी के मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को शव तत्काल दे दिये जाने का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। परिवार द्वारा व्यक्ति में परिवार द्वारा व्यक्ति को संक्रमित मानते हुए सभी सावधानियां बरती जायेंगी। पहले अस्पताल में मृत्यु होने पर कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट आने तक मृतक के परिवार को शव नहीं दिया जाता था। उन्होंने बताया कि निजी लैब में कोविड-19 का टेस्ट शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। निजी लैब द्वारा किसी व्यक्ति का सैम्पल यदि उसके घर से लिया जाता है तो अब 2500 रू0 तथा यदि व्यक्ति अपना सैम्पल प्रयोगशाला में जाकर देता है तो उससे कोविड-19 का शुल्क 2000 रूपये लिया जायेगा। इस सम्बन्ध मंे शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए ओ0पी0डी0 प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिया गया है। जहां पर थर्मल स्केनर के साथ-साथ पल्स आॅक्सीमीटर भी रहेगा। खांसी, बुखार, जुकाम आदि के मरीज आने पर उनकी थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ उनमें आॅक्सीजन के सेचुरेशन की भी जांच की जायेगी।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में रैण्डम सैम्पलिंग के अन्तर्गत प्रदेश के स्लम्स के निवासियों के सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि बड़े शहरों में 10-10 स्लमस, मध्यम शहरों में 05-05 स्लम्स व छोटे शहरों मंे 02-02 स्लम्स को रैण्डम चैकिंग के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदांे में से 58 जनपदों में कोई भी संक्रमण नहीं पाया गया, केवल 17 जनपदों के स्लम्स में संक्रमण मिला है। उन्हांेने बताया कि अब तक 3,475 के सैम्पल के रिजल्ट आये है जिनमें से मात्र 65 पाॅजिटिव पाये गये है, जो 1.87 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इन 17 जनपदों में जहां संक्रमण पाया गया है वहां पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं