सुलतानपुर।कोरोना वायरस और लाँक डाउन के चलते गरीबों और बेसहारा परिवारों को भोजन की कमी न हो इसलिए शासन और प्रशासन द्वारा राशन किट दिया जा रहा है सदर तहसील द्वारा वितरित किए गए राशन किट में आलू न होने पर आज जब हथियानाला मुहल्ले की औरतें तहसील में आलू न मिलने की शिकायत लेकर पहुंचीं तो वहाँ कोई जिम्मेदार नहीं दिखा। बल्कि परिसर में ही पश्चिम दक्षिण कोने पर सैकड़ों पॉकेट आलू कूड़े के ढेर में पड़ा दिखा।, जो करीब 5 -5 किलो पैकेट में हैं। महिलाओं ने बताया कि कूड़े के ढेर में फेंका गया ज्यादातर आलू पूरी तरह सड़ गया है।गरीबों का आलू सड़ने व चुपचाप उसे हजम कर जाने पर महिलाएं नाराज हो गयीं। फिर, सड़े आलू का पॉकेट उठा कर कलेक्ट्रेट पहुंच गईं ।
राशन किट में आलू न मिलने पर महिलाएं पहुंची शिकायत लेकर तहसील
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
5/13/2020 02:36:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं