सील एरिया पर तीसरी आंख से पुलिस की नजर
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत शाहगंज,बाधमंडी,राहुल चौराहा, चौक ईदगाह अन्नू चौराहा,लाल डिग्गी चौराहा व डाकखाना चौराह आदि स्थानो पर ड्रोन कैमरे और वेब कैमरा के माध्यम से सील एरिया पर पुलिस निगरानी रख रही है जिससे कि सील एरिया से कोई भी व्यक्ति बाहर न निकल सके।
कोई टिप्पणी नहीं