उपमुख्यमंत्री ने लो०नि०वि०मे ‘सुरक्षा ऐप’ किया लांच
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह लाक डाउन के दौरान रुके हुए कार्यों को जल्दी से जल्दी प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा रेड जोन और हाटस्पॉट एरिया को छोड़कर शेष क्षेत्रों में अनुमति लेकर ज्यादा से ज्यादा काम शुरू करें ।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से जहां एक तरफ विकास कार्यों को गति मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की सड़कें अच्छी होंगी, तो निवेश करने वाले लोग उत्तर प्रदेश की ओर और अधिक आकर्षित होंगे ।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की प्रबल और अपार संभावनाएं हैं और भविष्य में बड़े बड़े पैमाने पर निवेश होने की संभावना है, इसलिए भी सड़कों का जाल बिछाना हम सब लोगों की विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो सड़कें विशेष मरम्मत के लिए चयनित की गई हैं, उनके रिपेयर के काम जल्दी से जल्दी शुरू कराया जाए ।उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में सोशल डिस्टेन्सिग और भारत सरकार की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना है ।श्री मौर्य आज लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विंध्याचल जोन, (मिर्जापुर) बनारस जोन, व अयोध्या जोन के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।उन्होंने जोनवार कराए जा रहे कार्यों तथा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत ग्रीन और आरेन्ज श्रेणी को देखते हुए आगे कराए जाने वाले कार्यों की विस्तृत कार्य योजना सभी अधिकारी बनाकर काम कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में कहीं कोई दिक्कत आ रही हो, तो उसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।श्री मौर्य ने निर्देश दिए नवीन ग्रामीण संपर्क मार्गो व रिपेयर की जाने वाली सड़कों की पटरियो के किनारे मिट्टी के कार्य को मनरेगा से कराए जाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से तारतम्य व समन्वय बनाकर एक सकारात्मक रास्ता निकालने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि लघु सेतुओं के जो कार्य चल रहे थे ,उन्हें भी शुरू कराया जाए तथा भवनों और निरीक्षण भवनों के अनुरक्षण कार्य भी करा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि जो पीपे के पुल स्वीकृत हुए हैं और चल रहे हैं, उन्हें कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा जहां पर पीपो के पुलों की डिमांड हो, उसके लिए भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पीपे के पुल बना दिए जाएं ।उन्होंने कहा कि यह भी देख लिया जाए कि कहीं पर भी पीपे के पुलो पर अवैध रूप से टोल टैक्स तो नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्क फारमेट को लंबा बनाएंगे तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन आसानी से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मैटेरियल्स मंगाने में यदि कहीं कोई दिक्कत आ रही हो, स्थानीय प्रशासन व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करके समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन श्रमिकों से काम कराया जाए, उनका लेबर विभाग में रजिस्ट्रेशन जरूर होना चाहिए।मौर्य ने निर्देश दिए कि जो निविदाएं पेंडिंग है, उनका निस्तारण तत्काल सुनिश्चित किया जाए। विशेष मरम्मत के कार्यो पर फोकस किया जाए और कार्यरत की गति बढ़ाई जाए।उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट से ‘सुरक्षा एप’ को भी लांच किया। इस ऐप के डाउनलोड करने से विभिन्न साइटों पर होने वाले कार्य व वहां पर अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों पर नजर रखी जा सकेगी तथा वहां के कार्यों की फोटो व वीडियो क्लिप भी इस पर अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी ‘सुरक्षा ऐप’ को डाउनलोड करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम/ राजकीय निर्माण निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी ‘आरोग्य सेतु’ को हर हाल में डाउनलोड कर लें।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा व रंजन कुमार, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजीव रतन सिंह, प्रमुख अभियंता एस० के० श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह, मुख्य अभियंता संजय गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Sabse pahle Sultanpur me Bhandara se ktawan ka road Sahi karwa do aaj tak gddha mukkt nahi ho paya
जवाब देंहटाएंSabse pahle Sultanpur me Bhandara se ktawan ka road Sahi karwa do aaj tak gddha mukkt nahi ho paya
जवाब देंहटाएं