ब्रेकिंग न्यूज

1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचा श्रमिक स्पेशल ट्रेन

(ब्यूरो)प्रतापगढ़ ।जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज साबरमती (गुजरात) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले 1200 प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपद तक पहुॅचाने की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सुबह से ही निरन्तर भ्रमणशील रहकर बस स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होने ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देशित किया कि बसों पर मोटे कागज में सीरियल नम्बरों को बड़े अक्षरों में अंकित किया जाये जिससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रवासी श्रमिक अपने जनपद से सम्बन्धित बसों पर बैठ सके। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये थर्मल स्क्रीनिंग की जाये, बिना थर्मल स्क्रीनिंग के कोई भी प्रवासी मजदूर स्टेशन परिसर से बाहर न जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साबरमती से जो प्रवासी मजदूर आ रहे है भूखे और प्यासे होगे इसलिये सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये उनके लंच पैकेट, पानी पीने की सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें जिससे भोजन, पानी आदि के लिये प्रवासी मजदूरों को इधर-उधर भटकना न पड़े और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये। प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के देख-रेख एवं व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है जो आने वाले श्रमिकों को सुविधानुसार समस्त प्रकार की व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेगे।साबरमती, अहमदाबाद, गुजरात से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रे आज 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रतापगढ़ जंक्शन पर अपरान्ह 5.22 बजे पहुॅची जो निर्धारित समय अपरान्ह 2.15 बजे से 3 घंटे 7 मिनट विलम्ब से आयी। स्टेशन पर तैनात समस्त मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने दायित्वों का भलि-भांति निर्वहन किया और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये समस्त प्रवासी श्रमिकों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गयी, प्रवासी श्रमिकों को लंच पैकेट और पानी पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी। प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर जिलाधिकारी ने लगातार स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते रहे तथा रेलवे स्टेशन पर तैनात मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपलब्ध कराये जा रहे लंच पैकेट एवं पेयजल के सम्बन्ध में प्रवासी श्रमिकों से जानकारी प्राप्त की। उन्होने प्रवासी श्रमिकों से कहा कि उन्हें गृह जनपद तक पहुॅचाने के लिये बसों को क्रमबद्ध तरीके से खड़ा किया गया है, सावधानीपूर्वक थर्मल स्क्रीनिंग कराकर एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये अपने से सम्बन्धित बसों में जाकर बैठे और अपने-अपने जनपदों के लिये रवाना हो। मजदूरों के प्लेटफार्म से निकलने हेतु 02 निकासी मार्ग बनाये गये थे तथा समस्त बसों को व्यवस्थित तरीके से पार्क कराया गया था एवं उसमें सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये प्रत्येक बस में 30 श्रमिकों को सूची के अनुसार व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी लेते रहे। प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी कुण्डा जल राजन चौधरी, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव, उपजिलाधिकारी पट्टी डी0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी लालगंज डी0के0 प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, ए0आर0एम0 रोडवेज एम0आर0 भारती, स्टेशन अधीक्षक ए0के0 दूबे, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को भलि भांति निर्वहन करते रहे।

3 टिप्‍पणियां:

  1. Hame Delhi de sultanpur me Jana hai ham log 2_din ho gye kuchh khane ko nhi pa rhe

    जवाब देंहटाएं
  2. 9354829018 sarwan Kumar sultanpur kurwar Delhi me fase hai

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बेनामी7 मई 2020, 12:55:00 am

      jansunwai.up.nic.in पर उत्तर प्रदेश से भारत में किसी अन्य स्थान पर जाने एवं आने के इच्छुक सभी आवेदन कर sakte hai.
      https://www.sultanpurtimes.in/2020/05/blog-post_38.html

      हटाएं