कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई तीन सुलतानपुर मे
सुल्तानपुर में कोरोना पॉजिटिव तीसरा केस आया सामने, खैराबाद के जामे इस्लामिया मदरसे के मौलाना मकबूल अहमद कोरोना संक्रमित निकले,इसी मदरसे में आकर रुके थे दिल्ली मरकज से लौटे 10 सूडानी नागरिक,मदरसे में रुके सूडानी नागरिकों के संपर्क में आये मौलाना मकबूल, दो दिन पहले हुई थी 32 लोगों की सैम्पलिंग,14 लोगों की आयी रिपोर्ट में एक निकला पॉजिटिव,13 की रिपोर्ट आयी निगेटिव,शहर के सील किये गए खैराबाद इलाके के रहने वाले है मौलाना मकबूल,22 अप्रैल से फरीदीपुर क्वारन्टीन सेंटर में क्वारन्टीन चल रहे है मौलाना मकबूल अहमद,जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में बने एल 1 हॉस्पिटल में शिक्षक किए गए शिफ्ट। शिक्षक के परिवार को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी।
कोई टिप्पणी नहीं