ब्रेकिंग न्यूज

गुप्त तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं समाजसेवी लोग

सुल्तानपुर । रात के अंधेरे में घर -घर जा कर दरवाजे पर चुपके से राशन की बोरी रख कर गुप्त तरीके से लोगो के मददगार साबित हो रहे है समाजसेवी रिजवान खान पप्पू और उनकी टीम। देर रात रामनगर इमिलिया गांव  में लॉक डाउन के दौरान गरीब ,असहायों, रोज कमाने- खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को आ रही असुविधा के दृष्टिगत गरीबो ,असहायों,जरूरतमंद माध्यम वर्गीय 40 परिवारों को दैनिक उपयोग करने वाली राशन सामग्री में चावल,आटा, डाल,सरसो का तेल,आलू,मासाले आदि तथा 300 मास्क लोगो वितरित किया गया।रिजवान खान उर्फ पप्पू ने कहा कि जबसे लॉक डाउन की घोषणा हुई है हम अपने परिवार और मित्रबन्धुओ के सहयोग से जरूरतमंदों की सेवा निरन्तर करने का प्रयत्न कर रहा हूँ।हमारी धारणा है कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना मानवता के कार्य है। बिना फल की इच्छा किए  सेवाभाव  से सेवा  करना ही सबसे बड़ी उपासना(इबादत )है। हम यह नही चाहते कि जिसकी हम मदद करे फ़ोटो लेकर उसका मजाक बनाये।इसलिए हम रात में बिना अपना परिचय बताये जरूरतमंद तक सहायता सामग्री दरवाजे पर रख कर चले आते है।अगर अल्लाह ने साथ दिया तो यह सिलसिला लॉक डाउन खत्म होने तक लगातार चलता रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख योगदान देने वालो में  आज़ाद समाज सेवा समिति के प्रवक्ता  मास्टर निजाम खान,सुफियान,खान,अनस खान,शाहरूख खान,राशिद,जैद,आदि रहे।राम नगर इमिलिया गांव के प्रधान आनंद बहादुर सिंह ,राज बहादुर सिंह ,लाल बहादुर सिंह ,मंगल आदि घर घर जा कर बिना राहत सामग्री वितरण कराने में अहम सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं