ब्रेकिंग न्यूज

जिधर देखो उधर नफ़रत के ठेकेदार बैठे हैं,हमारे मुल्क में हर सिम्त अब गद्दार बैठे हैं



सुल्तानपुर-देश के मशहूर गीतकार व शायर 'मज़रूह सुल्तानपुरी' की याद में ऑल इंडिया मुशायरा एंव सेमिनार का आयोजन 'एक शाम मज़रूह सुल्तानपुरी के नाम' कार्यक्रम का आयोजन इसौली विधानसभा क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर के प्रांगण में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक मजरूह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अली खान,विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद व अध्यक्षता  इसौली विधायक अबरार अहमद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत माजिद देवबंदी ने अपनी नातिया कलाम से की।सुफ़ियान प्रतापगढ़ी ने अपनी नज्म पढ़ी...लगी है आग नफरत की वतन के ज़र्रे-ज़र्रे में,धुआं महसूस होता है चमन के ज़र्रे-ज़र्रे में।।
हमारे मुल्क में अम्नो अमां ज़िंदा रहे कैसे।
बहोत हैं भेड़िये गंगो जमन के ज़र्रे ज़र्रे में।।रूखसार बलरामपुरी ने अपनी नज्म पढ़ी..तू नहीं है तो इसलिए दुनिया मेरी वीरान है,अब तो आजा साजना होठों पर मेरी जान है।।
गुले शबा फतेपुरी ने अपनी नज्म पढ़ी.....सफर हमारा आवारा जुगनुओं की तरह।तुम्हारे शहर में फिरते हैं पागलों की तरह।।
नज्मे हसन प्रतापगढ़ी ने अपनी नज्म पढ़ी....जिधर देखो उधर नफ़रत के ठेकेदार बैठे हैं,
हमारे मुल्क में हर सिम्त अब  गद्दार बैठे हैं,,तरक़्क़ी हो वतन की तो बताओ कैसे होगी, जब
यहाँ पर चोर ही बनकर के  चौकीदार बैठे हैं।।आमिल सुल्तानपुरी,अर्श रायबरेली,शकील फुलपुरी,काविश रूदौलवी,हिलाल बदायूंनी,विकास बौखल, कर्मराज शर्मा तुकांत,पुष्कर अग्रहरी,आमिर शाबरी, वसीम रामपुरी, आरजू सुल्तानपुरी आदि शायर व कवियों ने अपनी अपनी नज्म पढ़ी।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,शिवकुमार सिंह, एडोकेट नफीस अहमद,मिर्जा इसरार बेग,अब्दुल रहमान खान,डाक्टर नफीस खान,श्रीपाल पासी,मुशीर अहमद,सुहेल आबिद,सैय्यद मुज्जमिल,जुबेर अहमद,शकील अहमद,प्रमुख प्रतिनिधि वसीम अहमद,विधायक प्रतिनिधि बबलू,प्रधान नन्हे खान,डाक्टर सूरज वैश्य,कुन्नू, अकबर ,अख्तर रजा,बीडीसी जुनैद अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं