निषाद समुदाय ने डाॅ0 संजय सिंह का किया समर्थन
सुलतानपुर। फूलन देवी की जन जागरण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके धर्मपुत्र कश्यप पप्पू भईया निषाद ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी व उसके प्रत्याशियों को अपने दल के समर्थन की घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार को अमहट स्थित डाॅ0 संजय सिंह के समाधान कार्यालय व आवास पर एक बड़ी मीटिंग कर सुलतानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी सांसद डाॅ0 संजय सिंह का समर्थन करते हुये निषाद बिरादरी व उससे जुड़ी हुई 17 उपजातियों के मतदाताओं से उन्हें जिताने की अपील की है। इस मौके पर पप्पू भईया ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार मेे अतिपिछड़ा वर्ग सुरक्षित नही है। पिछड़े वर्ग का सबसे ज्यादा उत्पीड़न भाजपा की सरकार मे हुआ है। हमारे समुदाय के निषाद, मछुवारा, बिन्द, मल्लाह, केवट, बाथम, तुरहा, रायकवार, मांझी, मझवार आदि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे लामबंद होकर जीत सुनिश्चित करेगे।
पूर्व सांसद स्व0 फूलन देवी की जनजागरण सेना के राष्टीय अध्यक्ष पप्पू निषाद ने कांग्रेस को बिना शर्त सर्मथन का एलान किया है। कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ0 सिंह के साथ हुई मीटिंग मे यू.पी. के प्रदेश अध्यक्ष राम कृपाल निषाद, राम सुमिरन निषाद, कपिल निषाद, पुट्टी लाल निषाद, राजीव निषाद आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ0 संजय सिंह ने शनिवार को कादीपुर विधान सभा क्षेत्र के बरुवारीपुर, कटघरा नरायनपारा, जफरपुर, मंगरावा, तवक्कलपुर, सूरापुर, अमरेथू डडिया आदि क्षेत्रों मे जनसम्पर्क किया। डाॅ0 सिंह ने बरवारीपुर के प्रधान दिलीप सिंह, कटघरा नरायनपारा के सुरेश पाण्डेय, जफरपुर के प्रधान पिंकू सिंह, मंगरावा के समाज सेवी स्व0 श्री भगवान सिंह के पुत्र पप्पू सिंह, तवक्कलपुर-सूरापुर के रमा शंकर सिंह और अमरेथू डडिया के पप्पू सिंह को साथ लेकर मतदाताओं के घर घर जाकर मिले। उन्होंने किसानो, गरीबो, युवाओं, महिलाओं और बुर्जगों के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो के बारे मे लोगो को बताया। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प सुलतानपुर जिले का सम्पूर्ण विकास करना है। मै चाहता हूॅं कि हर युवा को रोजगार मिले लोग खुशहाल हो इसके लिये हमेशा कोशिस करता रहूगा। क्षेत्र के लोगो ने कांग्रेस पार्टी में भरोसा जताते हुये डाॅ0 संजय सिंह को जिताने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं