दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर चाहिए तो कर लें ये काम
लखनऊ दीपावाली से पहले उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेगा। इसकी सब्सिडी उनके खातों में पहुंचेगी। मगर लाभ उन उपभोक्ताओं को ही मिलेगा जिन्होंने EKYC करा ली है।जिला पूर्ति अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि उज्जवला योजना के जिन लाभार्थियों ने अब तक EKYC नहीं करवाई है। वह जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करवा लें। प्रक्रिया अभी चल रही है। तभी मुफ्त सिलिंडर का उन्हें लाभ मिल सकेगा। सिलिंडर की रकम संबंधित उपभोक्ता के सीधे खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। ऐसे में इस प्रक्रिया का पालन न करने वाले उपभोक्ता मुफ्त गैस सिलिंडर के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं