सुल्तानपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर सांसद राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सांसद संसदीय क्षेत्र अमेठी किशोरी लाल शर्मा, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सांसद सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक ने सांसद अमेठी व मुख्य विकास अधिकारी ने विधान परिषद सदस्य गण व विधायक गण का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक प्रारम्भ कर पिछली बैठक की अनुपालन आख्या से सम्बन्धित कृत कार्यवाही से सदस्यगणों को अवगत कराया । विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधिगणों से प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत व्यक्तियों की गहन जांच कर अपात्र को बाहर करने व पात्र व्यक्तियों को सम्मिलित करने के निर्देश दिये। मनरेगा मजदूरी बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में मनरेगा श्रमिकों को मिलने वाला पारिश्रमिक 237 रू0 से बढ़ाकर 252 रू0 कर दिया गया है। अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का शुभारम्भ करते हुए सांसद ने भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के अन्तर्गत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयालय उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गौशाला, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन का वितरण, पीएम फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर गहन समीक्षा की । उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सांसद ने भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों का जीर्णाेद्धार के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुझसे भी प्रस्ताव प्राप्त कर शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें। विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत किस-किस प्रकार के कार्य कराये जाते हैं, के बारे में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की गयी। डीसी मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, मॉडल शाप, अमृत सरोवर आदि से सम्बन्धित कार्य कराये जाते हैं। सदस्य ने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी तालाबों में पानी भरने का कार्य सुनिश्चित किया जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान डीसी एनआरएलएम द्वारा अवगत कराया गया कि 979 ग्राम पंचायतों में इस योजना का संचालन किया जा रहा है। अब तक कुल 16303 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न उद्यमों जैसे- प्रेरणा कैंटीन, बाल पुष्टाहार, लघु एवं कुटीर उद्योग के माध्यम से समूह के सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।सांसद अमेठी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव न प्राप्त करने की शिकायत की । सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि सांसद से प्रस्ताव प्राप्त कर भिजवाया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल-29 सड़कों का निर्माण कराया गया, जिनमें से पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कुछ कार्य कराये जाना बचे हुए हैं, जिन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। सांसद सुलतानपुर द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य न कराये जाने तथा पैसा निकालने के आरोप लगाये गये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की जॉच हेतु एक कमेटी का गठन कर जांच आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रतिनिधि मुन्ना सिंह द्वारा अयोध्या से प्रयागराज मार्ग को सिक्सलेन कियेे जाने की बात कही गयी। सम्बन्धित एक्सीईन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद प्रतापगढ़ से अयोध्या तक कुल-93 किमी0 का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है, जो यथाशीघ्र स्वीकृत हो जायेगा। सांसद ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जा रहा है। विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतवार कैम्प लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे विभिन्न सामाजिक सहायता कार्यक्रमों का लाभ जनसामान्य तक पहुँचाया जा सके।इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), स्वच्छ भारत मिशन(शहरी/ग्रामीण), सामुदायिक शौंचालय, जल जीवन मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, कायाकल्प, अमृत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विद्युत की उपलब्धता आदि विषयों पर गहन समीक्षा की । सांसद अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि आवास से सम्बन्धित सर्वे कराकर जिन पात्र व्यक्तियों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है उन्हें पट्टा दिलाना सुनिश्चित किया जाय। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत का कार्य सही से न कराये जाने पर विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए एक्सीईन जल जीवन मिशन को निर्देशित किया गया कि सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। पर ड्राप मोर क्राप योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सांसद द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। इसलिये हम सभी भेदभाव रहित होकर एकीकृत समन्वय बनाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहँुचायें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन कहा कि अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों द्वारा आज की बैठक में सुझाये गये सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं