डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए विभिन्न आदेशों एवं दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान 100 दिवसीय क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन अभियान के विस्तार पर चर्चा की गई, साथ ही जनपद की अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इसके अलावा 24 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 मई 2025 तक चलाए जा रहे टीडी वैक्सीन कार्यक्रम पर भी विचार-विमर्श किया गया। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नई एजेंसी के चयन के संबंध में भी चर्चा की गई, जिसके लिए जीईएम पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। DVDMS पोर्टल के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दवाइयों के इंडेंट की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 के खर्च की स्थिति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की वर्तमान स्थिति, ई-रुपी वाउचर का सृजन व उसका उपयोग भी चर्चा का विषय रहा। जिला स्वास्थ्य टीम द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अब ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी। मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की जानकारी की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी प्रसव की प्रविष्टि उसी दिन की जाए।बैठक में आभा आईडी की स्थिति पिछले माह की तुलना में संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि आगामी एक माह में कुल जनसंख्या के 75 प्रतिशत लोगों का आभा आई डी निर्माण ई कवच के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड के अनुसार जिले की वर्तमान रैंक 75 जिलों में से 17वीं है, जिसकी समीक्षा भी बैठक में की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी तथा यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं