ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति, शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में स्वास्थ्य से सम्बन्धित संचालित कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी। 

1-जिलाधिकारी ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सी0एच0ओ0) को निर्देशित किया  कि ससमय उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सी0एच0ओ0 कम से कम 10 ई-संजीवनी ओ0पी0डी0, एवं चिकित्साधिकारी 20 ई -  संजीवनी ओ0पी0डी0 प्रत्येक कार्य  दिवस में करना सुनिश्चित करें।

2- जिलाधिकारी  ने निर्देशित किया  कि ब्लाकवार वित्तीय प्रगति रिपोर्ट कार्यक्रमानुसार क्या धनराशि उपलब्ध कराई गई तथा उसके सापेक्ष कितना खर्च किया ,के संबंध में प्रत्येक माह वित्तीय समीक्षा की जायेगी तथा मार्च 2025 की वित्तीय प्रगति रिपोर्ट अगले 02 कार्य दिवस के अन्दर जिला लेखा प्रबन्धक द्वारा उपलब्ध कराया जाए। 

3-अनटाइड फण्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से नियमानुसार सी0आई0वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र हेतु आवश्यक उपकरण जैसे एक्सरे मशीन आदि लेना सुनिश्चित करें।

4-जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया  कि एन0एच0एम0 के अन्तर्गत रिक्त एम0बी0बी0एस0 चिकित्सकों का विज्ञापन अतिशीघ्र प्रकाशित करते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण कराएं।

5-जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर की प्रदेश में 09 वीं रैंक है। उन्होंने निर्देशित किया कि बचे हुए लाभार्थियों का सत्यापन अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

 7- जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत पिछले  अभियान में प्रदेश में जनपद की रैंक प्रथम थी। इसे बनाये रखने हेतु तथा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु स्टाफ का प्रशिक्षण, सभी विभागों की कार्य योजना का प्रेषण तथा अनुश्रवण व मूल्यांकन पर विशेष ध्यान देने तथा व्यापक प्रचार प्रसार हेतु शक्ति निर्देश दिए।

8-जिलाधिकारी ने  100 दिवसीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद की 11 वीं रैंक है।लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अभी से कार्यक्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने  विवेक मिश्रा, जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देशित किया कि अगले माह की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत को टी0बी0 मुक्त करने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। 

9-जिलाधिकारी ने निर्देशित किया  कि कायाकल्प/एन0क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद की द्वितीय रैंक है। तथा राज्य स्तर से प्राप्त दिशानिर्देश के क्रम में समस्त सी0एच0सी0, पीएचसी, उपकेन्द्र निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सक्षम पोर्टल पर अपना स्कोर भरें तथा आवश्यक पत्रावली स्वतः अपलोड करें अथवा जिला क्वालिटी समन्वयक डॉ अरशद आलम को उपलब्ध करायें जिससे उक्त पत्रावली भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

9-आभा आई0डी0 सृजन के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद की रैंकिंग 15 वीं होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा  न्यूनतम उपलब्धि वाले चिकित्सा इकाई - अर्बन यूनिट, करौंदीकला, धनपतगंज एवं कादीपुर को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस के अन्दर आभा आई0डी0 सृजन करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं