ब्रेकिंग न्यूज

छात्राओं ने बताई हाथरस के असिस्टेंट प्रोफेसर की काली करतूत

 


प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने की धमकी से डराकर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोपित बागला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश कुमार की करतूतें अब सामने आने लगी हैं। पुलिस की अब तक की जांच में पता लगा है कि वह छह वर्ष से यौन शोषण कर रहा था। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था।पीड़ित छात्राओं से उनकी सहेलियों को भी बुलवाता था। दुष्कर्म के बाद जबरन गर्भनिरोधक दवा भी खिलाता था। कई बार तो जबरन घुमाने तक साथ ले गया। इससे पीड़ित छह छात्राओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। उनके बयान जल्द ही दर्ज किए जाएंगे।शनिवार को एक अन्य छात्रा का शिकायती पत्र पुलिस को मिला है। इसके आधार पर पुलिस तीसरा मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी में है। डॉक्टर रजनीश जेल में है। जिसे रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की तैयारी भी की जा रही है। शुरू में तो कोई छात्रा खुलकर सामने नहीं आई थीं।मगर अब छात्राएं डॉक्टर रजनीश की करतूतें बताने को सामने आ रही हैं।शनिवार को जांच के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि डॉक्टर रजनीश ने कई छात्राओं की जिंदगी बर्बाद की है। उन्हें नौकरी का लालच देकर धमकी देकर, परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर यौन शोषण करता रहा है। लोकलाज की वजह से छात्राएं डरी-सहमी यौन शोषण का शिकार बनती रहीं।छात्राओं ने यह भी बताया कि डॉक्टर रजनीश अपने बैग में कई प्रकार की दवा रखता था। वह नशीली दवा का सेवन करता था। उसकी हरकतों का विरोध करने पर वह उन्हें मारने और खुद आत्महत्या करने की धमकी भी देता था। कहता था कि अगर तुम अपनी सहेली को न लाई तो वीडियो प्रसारित कर दूंगा।कई छात्राओं को वह आगरा, अलीगढ़ और मथुरा घुमाने ले गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित को रिमांड पर लेने के बाद कालेज में स्थित उसके कार्यालय और उसके घर पर जाकर उनकी निशानदेही पर छानबीन की जाएगी। वह मूलरूप से मथुरा के मांट तहसील के गांव जाबरा का रहने वाला है। वर्ष 2000 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से नियुक्ति हुई थी। हाथरस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रजनीश के खिलाफ कुछ छात्राएं सामने आई हैं। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल असिस्टेंट प्रोफेसर जेल में है। मामले में जांच की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं