ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में डीएम के निर्देश पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया गया निरीक्षण


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार द्वारा विभिन्न कार्यालयों का पूर्वान्ह 10ः00 बजे औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करने के सख्त निर्देश दिये ।

1.मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान कुल-169 अधिकारियों/कर्मचारियों में 117 उपस्थित एवं 52 अनुपस्थित पाये गये।  

2.अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 प्रा0ख0 कार्यालय, एक्सीएन पी0डब्लू0डी0 निर्माण खण्ड-3 कार्यालय, कार्यालय जिला पूर्ति विभाग, कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र के औचक निरीक्षण के दौरान कुल-126 अधिकारियों/कर्मचारियों में 84 उपस्थित, 42 अनुपस्थित पाये गये।


3.अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सहायक सम्भागीय कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कुल-74 अधिकारियों/कर्मचारियों में से 46 उपस्थित, 28 अनुपस्थित पाये गये। 

4.जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय, नलकूप खण्ड, उप निदेशक कृषि कार्यालय, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य कार्यालय, जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कुल-56 अधिकारियों/कर्मचारियों में 18 उपस्थित, 38 अनुपस्थित पाये गये।

5.मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा कार्यालय जिला होमगार्ड कमांडेंट, कार्यालय शारदा सहायक खण्ड-16 व खण्ड- 49, कार्यालय, जिला उद्यान, कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान कुल-50 अधिकारियों/कर्मचारियों में 34 उपस्थित, 12 अनुपस्थित, 04 उपार्जित अवकाश पर पाये गये।

6.उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार द्वारा जल निगम नगरीय कार्यालय, श्रम प्रवर्तन कार्यालय, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय, परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय, नलकूप खण्ड कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कुल-54 अधिकारियों/कर्मचारियों में 28 उपस्थित, 25 अनुपस्थित, 01 उपार्जित अवकाश पर पाये गये।

कोई टिप्पणी नहीं