यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर
लखनऊ उत्तर प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली पर तोहफा देगी। इसके तहत प्रदेश सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी दीपावली पर फ्री LPG सिलेंडर देने का आदेश जारी किया है।योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद दीपावली से पहले ही फ्री LPG सिलेंडर का यूपी में वितरण शुरू कर दिया गया है।पिछले साल की बात करें तो इस मौके पर करीब 1.85 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिला था। पिछले साल के मुकाबले इस साल लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में साल में 2 बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री LPG सिलेंडर का वितरण किया जाता है।यही वजह है कि दीपावली से पहले फ्री LPG सिलेंडर वितरित करने का आदेश योगी सरकार के जरिये जारी किया गया है। इससे दीपावली और होली जैसे त्योहार पर समाज के गरीब तबके को राहत मिलती है। पिछले साल जहां 1.85 करोड़ परिवारों को इसका सीधा लाभ मिला था। दूसरी तरफ इस साल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ हो गई है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार 1 हजार 890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। बता दें उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। इस योजना के तहत बाकी छूट राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर रिफिल करके दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं