9 जिलों के DM और SSP पर गिर सकती है गाज
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IGRS पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन और संपूर्ण समाधान दिवस पर जान शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 9 जिलों के जिलाधिकारी और एसएसपी से जवाब तलब किया है। मुख्यमंत्री ने जान शिकायतों ने निस्तारण में लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है।अब कहा जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद इन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।दरअसल 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गोंडा, देवरिया, भदोही, ललितपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का प्रदर्शन सतोषजनक नहीं रहा। फीडबैक में मिली जानकारी के मुताबिक इन जिलों में 70 फ़ीसदी लोग कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे। जिसके बाद मुख्य सचिव की तरफ से इन जिलों के DM और SSP को फटकार लगाई गई थी। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।कहा जा रहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। दरअसल मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जान शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक की थी। जिसमें पाया गया कि 9 जिलों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।जिसके बाद उन जिलों के DM और SSP को फटकार लगाते हुए प्रदर्शन में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। बता दें कि औरैया, लखीमपुर खीरी और मेरठ शिकायतों के निस्तारण के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं