ब्रेकिंग न्यूज

सिपाही से बोला- वर्दी उतार दो तो भूत बना दूंगा, पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

 


बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा पर दबंगों ने यूपी 112 पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी। गालीगलौज कर धमकाया कि बिना वर्दी के आयो तो 2 मिनट में भूत बना देगा। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर SP दक्षिणी  के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।बरेली से शाहजहांपुर की ओर जा रही रोडवेज बस व इसी ओर जा रहे ट्रक में फरीदपुर टोल प्लाजा पर शनिवार रात एक बजे साइड लगने से विवाद हो गया था। ट्रक चालक ने यूपी 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। यूपी 112 की PRV 171 पर तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, सिपाही जितेंद्र सिंह व चालक होमगार्ड जसवीर सिंह पहुंचे। बस चालक ने ट्रक चालक से समझौता कर नुकसान की भरपाई के 1500 रुपये दे दिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्रक व बस को जाने दिया। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव ने बताया कि टोल प्लाजा पर खड़े विनोद राठौर, सत्यम गौड़, विकास सिंह व उनके साथ दो साथी रोडवेज बस से आने जाने वाले व अन्य वाहनों के चालकों-परिचालकों से गालीगलौज कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को गालियां दीं और मारपीट की।आरोपियों ने कहा-वर्दी उतारकर दो तो भूत बना देंगे। आरोपियों ने पुलिस टीम को घेर रखा था। पुलिसकर्मियों ने थाने सूचना दी तो थाना पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस जीप को आता देख आरोपी फरार हो गए। सुरेंद्र यादव की तहरीर पर फतेहगंज पूर्वी के गांव रम्पुरा कमन निवासी विनोद राठौर, शिवपुरी निवासी विकास सिंह, फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी सत्यम गौड़ व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।फरीदपुर टोल प्लाजा पर सैकड़ों की भीड़ के सामने बेखौफ दबंग पुलिसकर्मी को पीटते रहे। दबंगों ने टोल प्लाजा पर अपना इतना खौफ बना रखा है कि वहां मौजूद लोग दबंगों के डर से पुलिस कर्मियों को भी बचाने के लिए आगे नहीं बढ़े। लोगों का कहना है कि यह दबंग रोज रात में टोल प्लाजा पर खड़े होकर उपद्रव करते थे। पुलिस से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर क्राइम संतोष सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने शुरु में युवकों की हरकत को दरकिनार करने की कोशिश की पर वह हावी होते चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं