ब्रेकिंग न्यूज

पीएम आवास योजना में ना घर मिला ना घरवाली,पैसा लेकर 11 महिलाएं प्रेमियों संग भागीं


लखनऊ महाराजगंज जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कुछ महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा हड़प करने के लिए ऐसा खेल कर डाला कि अधिकारी ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार तक हैरान है।जानकारी के अनुसार  11 महिलाओं ने पीएम आवास योजना की पहली किस्त का पैसा लिया और अपने-अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं। यह अपने आप में अनोखा मामला है और इसे लेकर पूरे महकमें में हड़कप मचा हुआ है। प्रशासन के साथ-साथ यह खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन पतियों की पत्नियां पैसे लेकर अपने प्रेमियों के साथ भाग गई हैं।उन्होंने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी है। समस्या ये है कि इन लोगों को घर बनाने के लिए मिलने वाली पहली किस्त तो उनकी पत्नी लेकर भाग ही गई।अब प्रशासन ने उनकी दूसरी किस्त भी रोक दी है। अब ये लोग ऐसे अधर में लटक गए हैं जिसके चलते ना घर मिला ना घरवाली। रिपोर्ट के अनुसार महाराजगंज जिले में लगभग 2,350 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा मिला। इनमें से अधिकांश लाभार्थी महराजगंज के ठूठीबारी, शीतलपुर, चटिया, रामनगर, बकुल डीहा, खसरा, किशुनपुर और मेधौली गांवों के हैं। जानकारी मिली है कि 2 हजार लाभार्थियों में से लगभग 11 महिलाओं ने पीएम आवास योजना की 40,000 रुपये की पहली किस्त ले ली और अपने पतियों को छोड़ दिया। ये महिलाएं पैसे लेकर अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत ऐसा प्रावधान है कि अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो अधिकारी पैसे वापस मांग सकते हैं।ऐसी ही एक घटना इससे पहले  बाराबंकी जिले में सामने आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं