ब्रेकिंग न्यूज

कुड़वार थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न


सुलतानपुर कुड़वार थाना परिसर में उपजिलाधिकारी सदर ठाकुर प्रसाद ने क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा के साथ प्रधानों,संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक करते कहा कि क्षेत्र में त्योहारों को मिलजुल कर मनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

क्षेत्राधिकारी नगर ने चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए आगामी त्योहारों को मनाने को कहा। क्षेत्रीय लोगों सहित पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में आचार संहिता को देखते हुए होर्डिंग बैनर आदि को हटाने की हिदायत दी। होली ईद में अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी सहित उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया।इस मौके पर प्रधान हसीब खां, राजेश मौर्य, अनंतराम चौरसिया, अमित सिंह, पूर्व प्रधान नौशाद अहमद, सहित पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं